
पुलिस ने किरन की हत्या का खुलासा कर दिया है। आठ मार्च को किरन को कार से टक्कर मारकर हत्या की गई थी। आरोपी पति ने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया था। आरोपी पति ने ही अपने दोस्त से कार से टक्कर मारकर हत्या कराई थी। फिर आरोपी पति ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना का सी सी टी वी वीडियो वायरल होने के बाद मृतिका के परिजनो ने अंकित पर उसके दोस्त से कार से टक्कर मारकर हत्या कराने का आरोप लगाया था। आरोपी पति अंकित ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि उसकी शादी को पांच साल बाद कोई बच्चा नहीं वह अपनी साली से शादी करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार लिया है।
दरअसल अंकित कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मौहल्ला विश्नोई सराय थाना नगीना 08 मार्च 2025 को अपनी पत्नी किरन उम्र 25 वर्ष को अपनी ससुराल मोहल्ला रम्पुरा थाना नजीबाबाद से बाइक से लेकर लौट रहा था। अंकित ने बाइक में पेट्रोल डलवाने के बहाने 50 कदम पहले मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी किरन को उतार दिया तथा पैदल चलने को कहा था। जिसके बाद पीछे से कार ने किरन को टक्कर मार दी थी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने पति पर साजिश रचने का आरोप लगाया था। उन्होने बताया था कि बच्चे नही होने के कारण पति और ससुराल वाले किरन को मारकर दूसरी शादी करना चाहते है। घटना का सी सी टी वी वीडियो भी सामने आया था। पुलिस ने आरोपी पति अंकित और उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इको कार भी बरामद की है। पुलिस को आरोपी अंकित से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उसकी शादी को पांच साल हो गये थे तथा उसकी पत्नी के कोई बच्चा नहीं हो रहा था। वह अपनी साली को मन ही मन चाहता था तथा उसने शादी के लिए अपनी साली से कहा तो उसकी साली ने यह कह कर टाल दिया कि अभी उसकी बहन आपके साथ है। इसी कारण अंकित ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनायी तथा अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिये राजी कर लिया, कि किरन का एक्सीडेन्ट कर मार देते है तथा किसी को सही बात का पता भी नही चलेगा। योजनानुसार दिनांक 08 मार्च 2025 को पहले से ही निश्चित स्थान पेट्रोल पंप से करीब पचास कदम पहले अंकित ने मोटरसाइकिल में पेट्रोल डलवाने के बहाने मोटरसाईकिल से अपनी पत्नी किरन को उतार दिया तथा पैदल चलने को कहा। इसी दौरान सचिन ने पीछे से आकर अपनी ईको गाडी से किरन को टक्कर मार दी थी।
ब्यूरो रिपोर्ट।