सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 60 जोड़े

0
310

 

 

 

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रामपुर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल ६० जोड़ो की शादी कराइ गई. बताते चले की योजना के तहत रामपुर जिले में १५०० युवक युवतियों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य है इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े की शादी पर सरकार ३५ हज़ार रूप्यें खर्च करती है जिसमें 20 हज़ार रूप्यें की धनराषि वधू के खाते में और 10 हज़ार का सामान सहित 5 हज़ार रूप्यें शादी खर्च के लिये दिये जाते है इस दौरान सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख भी परिणय सूत्र में बंधे नव दम्पतियो को आशीर्वाद देने पहुंचे