बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने धामपुर के पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाऊस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण, रंगाई-पुताई और छतों की सफाई आदि के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने धामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के रजिस्टरों और स्टाफ को चैक किया गया तथा अस्पताल स्टाफ से वार्ता की गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, उपचार हेतु आने वाले रोगियों और तीमारदारों के रूकने की उचित व्यवस्था किये जाने और स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत उपचार हेतु आने वाली महिलाओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के संबंध में भी निर्देश दिये।