सामुदायिक शौचालय अपनी देखभाल व साफ सफाई के लिए तरस रहा

0
173

चांदपुर नगर पालिका परिषद द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाया गया शौचालय अपनी देखभाल व साफ सफाई के लिए तरस रहा है। शौचालय में गंदगी के कारण कोई भी व्यक्ति महिला इस शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहा हैं। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए पुलिस कोतवाली चांदपुर के उत्तरी कोने पर नगर पालिका परिषद चांदपुर द्वारा एक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसमें महिला व पुरुषों के लिए अलग अलग से व्यवस्था की गई है। शौचालय के बनने के बाद नगर पालिका ने अपना ताला डाल दिया था। समाजसेवी लोगों द्वारा शौचालय का ताला खोले जाने के लिए सोशल मीडिया पर अनुरोध किया गया। काफी प्रयास के बाद यह शौचालय ताला मुक्त हुआ। शौचालय का हाल यह है कि महीनों से इसकी सफाई नही हुई है। अब यही शौचालय रखरखाव व स्वच्छता के लिए आंसू बहा रहा है। लाखों रुपए की लागत से बनी शौचालय के मेन गेट पर घास एवं गंदगी के अंबार हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन भी इसी शौचालय के सामने खड़े कर दिए गए हैं। जिस कारण कोई व्यक्ति या महिला विशेष परिस्थिति में इस शौचालय का प्रयोग नहीं कर रहा है। ताज्जुब इस बात का है कि नगरपालिका की संपत्ति होने के बाद भी इसकी साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि भारत के प्रधानमंत्री का साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शायद नगरपालिका प्रधानमंत्री के विशेष अभियान से वाकिफ नहीं है।