सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन,सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

0
68

चांदपुर के गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय भवन में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक चांदपुर के शाखा प्रबंधक आशुतोष मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक स्याऊ के शाखा प्रबंधक दीपक योगी मोहल्ला विवेक नगर के पार्षद मनदीप चौधरी तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
समापन समारोह में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें भावना, निकिता, ज्योति, अनन्या, सृष्टि, श्रद्धा, मोहम्मद शादाब, मोनू आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता की शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं इंसा रहमान, मनीषा, बंजारा, मंतशा, ज्योति, रीनू , मोहम्मद शादाब तथा सार्थक चौधरी को अतिथियों एवं महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्रा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हेतु प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की प्रशंसा की महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर साधना ने छात्र छात्राओं को शिविर में पूर्ण अनुशासन एवं लगन के साथ सहभागिता करने के लिए बधाई दी। समापन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों तथा महाविद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार वर्मा ने किया कार्यक्रम में विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।