ताज़ा खबरेंदेश - दुनियाबिजनौरशिक्षा सात दिवसीय जम्भवाणी कथा का भंडारे के बाद हुआ समापन द्वारा abhitaknews - मार्च 27, 2022 0 294 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अफजलगढ़ क्षेत्र के विश्नोई मंदिर में चल रही सात दिवसीय जम्भवाणी कथा का भंडारे के बाद समापन हो गया। इा मौके पर सेकड़ो लोगो ने प्रशाद ग्रहण किया ।आपको बता दें नगर स्थित विश्नोई मंदिर में पिछले सात दिनों से जम्भवाणी के माध्यम से हरिकथा का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन 7 वे दिन हवन यज्ञ व भंडारे के बाद समापन कर दिया गया। इस दौरान कथा राजस्थान से पधारे कथा वाचक रामेश्वरानद के संधिध्य में कई संतो के माध्यम से हवन कराया गया। जिसमे दर्जनों महिलाओं व पुरुषों ने हवन में आहुतियां दी। तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कथावाचक रामेश्वरानंद ने जम्भेश्वर भगवान के बारे मे बताते हुए कहा कि हमें हमेशा भक्ति मार्ग अपनाते हुए प्रभु की भक्ति करते रहना चाहिए। इसी से मनुष्य का कल्याण सम्भव है। साथ ही उन्होंने समय समय पर ऐसे आयोजन करते रहने का आह्वान किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक अजय विश्नोई, प्रमोद विश्नोई, सुरेन्द्र विश्नोई, आदि का विशेष सहयोग रहा। वही कार्यक्रम के मौके पर काफी संख्या में विश्नोई समाज सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।