सहसपुर में किया गया मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन, पूर्व पालिका चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर ने फीता काटकर किया मेडिकल कैंप का उद्घाटन

0
309

सहसपुर में स्किन चैकअप मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, मेडिकल कैंप का उद्घाटन स्योहारा से पूर्व पालिका चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर ने फीता काटकर किया, सहसपुर के एक इंटर कालेज में आयोजित कैंप में 400 से अधिक लोगो ने अपना चैकअप कराया, इस दौरान लोगो को जहां चर्म रोग  की जानकारी दी गई वही निःशुल्क दवाईया भी वितरित की गई