सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस पर एन.सी.सी. द्वारा लगाया गया कैंप

0
286

सशस्त सेना झंडा दिवस के अवसर पर विवेकानंद इण्टर काॅलेज व विवेकानन्द डिग्री काॅलेज तथा गुलाब सिंह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त रूप से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हेतु आम जनता से सहयोग के रूप में धना संग्रह किया। एनसीसी कैडेट्स ने चैधरी चरण सिंह चैक, रोडवेज बस स्टैंड और तहसील परिसर आदि में जाकर धन संग्रह किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने बताया कि 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। वहीं एनसीसी सीटीओ विकास चैधरी ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर धन संग्रह का मुख्य उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु सेवानिवृत्त कर्मियों व उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जाता है।
वहीं दूसरी ओर धामपुर में भी नगीना चैक पर एन.सी.सी. यूपी 32 वीं बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी के नेतृत्व में एन.सी.सी. कैडेट्स ने सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस के अवसर पर कैंप का आयोजन कर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास हेतु आम लोगों से सहयोग के रूप में धन संग्रह किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संग्रह किया हुआ ये धन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों के परिवारों तथा अन्य सैनिकों के परिवारों के काम आता है। इस मौके पर एन.सी.सी. अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।