रेहड़ थाना क्षेत्र में बादीगढ़ के निकट जीप में सवारी बैठाने को लेकर जीप चालकों और रिक्शा चालकों के झगड़े में एक जीप चालक घायल हो गया। पीड़ित जीप चालक ने दो नामजद आरोपी रिक्शा चालकों के विरूद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जीप चालक राहुल कुमार के अनुसार कल्लूवाला सुआवाला मार्ग पर लगभग 1 दर्जन प्राईवेट परमिट धारक अपनी जीप गाड़ियों का संचालन करते हैं। उसी मार्ग पर लगभग 2 दर्जन ई-रिक्शा भी अवैध रूप से चल रहे हैं। उन्होने बताया कि आय दिन सवारी बैठाने को लेकर रिक्शा चालक उनके साथ झगड़ा करते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ जब जीप चालक जीप में सवारी बैठा रहा था तो रिक्शा चालकों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसके बाद पीड़ित जीप चालक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही जीप चालकों का कहना है कि यदि अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को बंद नही कराया गया तो वह अपना परमिट जमा करके अपने वाहनों को खड़ा कर देंगे।
वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जायेगी।