ताज़ा खबरेंबिजनौर सर्वधर्म समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन को किया आश्वस्त द्वारा abhitaknews - नवम्बर 9, 2019 0 303 FacebookTwitterPinterestWhatsApp अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जल्द आने वाले फैसले को देखते हुए जनपर भर की पुलिस द्वारा आमजन से किये जा रहे संवाद और षांति समिति की बैठको के आयोजन के सिलसिले में आज धामपुर कोतवाली परिसर में भी षांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, अपर जिलाधिकारी विष्वजीत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित षांति समिति की बैठक में क्षेत्र भर से सैकड़ो की तादात में सर्व धर्म समाज के गणमान्य लोग षामिल हुए, बैठक में जहां अधिकारियों ने लोगो से फैसला आने के बाद षांति बनाये रखने का आहवान किया, वहीं धामपुर के गणमान्य लोगो ने पुलिस प्रषासन के लोगो को भी षांति बहाली के प्रति आष्वस्त करते हुए अपने सुझाव भी दिये, और आपसी भाईचारे के साथ अपने षहर के अमन चैन को बनाये रखने का आहवान किया, बैठक में भारी तादात में सर्व धर्म समाज के लोग पहंुचे जिससे कोतवाली परिसर खचाखच भरा रहा, लोगो की इतनी संख्या देख अधिकारी भी गदगद नज़र आये, बैठक में धामपुर तहसीलदार श्रीमति चंद्रकांता, पुलिस क्षेत्राधिकारी महावीर सिंह रजावत, कोतवाली प्रभारी अपराध नरेष कुमार, नगरपालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, षहर ईमाम मुफ़्ती कमर, स. सतवंत सिंह सलूजा रवि चैधरी सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक गण षामिल हुए उधर मामले को लेकर नहटौर पुलिस ने भी नगर में नुक्कड़ सभा और बैठको का आयोजन कर लोगो काो षांति बनाये रखने का आहवान किया साथ ही सोषल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट न डालने और अफवाहे न फैलाने की चेतावनी दी