जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना परिसर में थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने सभी सर्राफा व्याापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे और दुकानों के बाहर लाईट लगवाने का आह्वान किया। साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी की दुकान पर जाये तो उसकी सूचना पुलिस को देें जिससे समय रहते अपराध को रोका जा सके। इस मौके पर व्यापारी नेता अरूण कुमार वर्मा ने थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ के प्रयासों की सराहना की और थानाध्यक्ष द्वारा कही गई बातों का पालन करने का आश्वासन दिया। साथ ही व्यापारी नेता ने समस्त उत्तर प्रदेश में सर्राफा व्यापारियों के लिए शस्त्र लाईसेंस उपलब्ध कराने की मांग की।