धामपुर के रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आये लोगो और वकीलो ने उस वक्त हंगामा कर दिया जब सरबर ठप होने के कारण रजिस्ट्री कराने आये लोगो को घंटो इंतजार करना पड़ा, जानकारी है कि पिछले तीन दिनो से रजिस्ट्री कार्यालय में सरबर न आने के कारण रजिस्ट्री का कामकाज ठप पड़ा है सरबर न होने के कारण दूर दराज के इलाको से रजिस्ट्री कराने आये लोगो को परेशानी झेलनी पड़ी लेकिन जब घंटो इंतजार के बाद भी समाधान नही हो पाया तो वकीलो ने रजिस्ट्री कार्यालय पर ताला जड़ दिया, दरअसल रजिस्ट्री कार्य को आनलाईन करने के बाद से ही सरबर ब्रेक होने के कारण आये दिन यही आलम रहता है.
रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से आनलाईन होने के बाद सरबर ठप होने पर रजिस्ट्री कार्यालय का स्टाफ भी पूरी तरह बेबस हो जाता है हांलाकि रजिस्ट्री का काम बंद पड़ा होने से जहां लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है दिक्कत आने पर सब रजिस्ट्रार कमलेश कुमार ने भी उच्चस्तर पर अवगत करा समस्या का जल्द समाधान करने की बात कही, लेकिन सरबर ठीक न होने के कारण खुद स्टाफ भी परेशान रहा