सरकार की गाईडलाईन्स के अनुसार खोले गये स्कूल

0
285

जनपद बिजनौर में सरकार की गाईडलाईन्स के अनुसार स्कूलों को खोला गया। लंबे अरसे से बंद चल रहे स्कूलों को खोले जाने के पहले दिन स्कूल संचालकों ने सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन्स का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं स्कूल में प्रवेश दिया और क्लासरूम में बैठने की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरूप ही की गई।
इस मौके पर पहले दिन स्कूल आए छात्र-छात्राओं ने कहा कि आॅनलाईन क्लास में वे ज़्यादा अच्छे से नही पढ़ पाते थे इसलिए वह सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि पहले दिन स्कूल आकर उन्हें काफी अच्छा लगा और वह रोज़ स्कूल आकर ही पढ़ना चाहेंगे।