सरकारी भूमि खाली किये जाने की दी चेतावनी

0
271
अफजलगढ़ मे सरकार द्वारा सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त कराने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर अतिक्रमणकारियो को दो दिनों का समय देते हुए सरकारी भूमि खाली किये जाने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते उपजिलाधिकारी महोदय ने विजयवर्धन तोमर नगर में कालागढ़ रोड पर इंटर कालेज के निकट सड़क किनारे वर्षाे से सरकारी भूमि पर कब्जा कर दुकानें बनाने व लकड़ी आदि के खोखा रख कर सामान डालने वालो को दो दिन के भीतर अपने सामान व दुकाने हटाने के निर्देश दिए वही। वही नगर में नगरपालिका के माध्यम से अनाउसमेन्ट कराकर नगर में अतिक्रमण करने वाले लोगो को सरकारी भूमि खाली किये जाने के सबंन्ध में चेतावनी दी थी। वही कासमपुर गढ़ी में ब्लाक परिसर के बाहर अफजलगढ़ जसपुर मार्ग पर निर्मित अवेध निर्माण की गई दुकान व खोखा स्वामियो को चेतावनी देकर दुकानों को बंद कराया था। जिसपर नगर में राजस्व विभाग की टीम ने पहुचकर नगर में इंटर कालजे के आसपास की भूमि नगर पालिका आदी कि ओर पैमाइश की। प्रशासन द्वारा अचानक हुई इस कार्यवाही से दुकानदारो में हड़कंप मचा हुआ है। वही कुछ दुकानदारों ने अपने सामान समेटने शुरू कर दिए हैं। उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर का कहना है राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित भूमि से स्वंम लोग अपने सामान आदि हटवा ले अन्यथा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे जमाने वालो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply