संभल के रजपुरा क्षेत्र में सरकारी अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही के चलते मासूम की मौत का मामला सामने आया है आरोप है कि अस्पताल में डाॅक्टर न होने की वजह से बच्चे को समय रहते उपचार नही मिला जिससे उसकी मौत हो गई, दरअसल रजपुरा निवासी एक बच्चे के गले में कुछ अटकने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, परिजनो की माने तो अस्पताल के स्टाफ कर्मी आक्सीजन लगाने की बात कह कर गये लेकिन काफी देर तक भी आक्सीजन लेकर नही लौटे, इसी भी अस्पताल के स्टाफकर्मी ने ही बच्चे को प्राइवेट हास्पिटल ले जाने की बात कही लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, आरोप है कि अस्पताल में कोई डाॅक्टर ही मौजूद नही था उसके बाद भी स्टाफ ने परिजनो को सही जानकारी नही दी, मासूम की मौत से गुस्साये परिजनो ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया