चांदपुर के तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक डाॅ0 धर्मवीर सिंह ने फरियादियों की शिकायत सुनी। इस मौके पर शिकायत करने के लिए काफी संख्या में फरियादी तहसील पहुंचे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की शिकायत सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।
उधर नजीबाबाद के तहसील परिसर में भी जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में मुख्य रूप से एडीएम बिजनौर ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका समाधान कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने बताया कि समाधान दिवस में लगभग 32 शिकायतें आई जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य समस्याओं का निस्तारण 5 दिन के अंदर ही कराने के निर्देश दिये।