जनपद बिजनौर के चांदपुर तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में पहुंचे बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह और उपजिलाधिकार चांदपुर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस में आई कुल 45 शिकायतों में से 6 षिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और अन्य फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जिलाधिकारी ने उनके शीग्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वहीं इस मौके पर गांव हातमपुर निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर मछली पालन के तालाब में गांव के कुछ लोगों द्वारा जहर मिलाने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता के अनुसार जहर मिलाने के कारण उसकी सारी मछलियां मर गई जिससे उसका लगभग 15 लाख रूप्ये का नुकसान हो गया। शिकायतकर्ताने जिलाधिकारी से मामले में कार्यवाही की मांग की है। जिसपर जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता की शिकायतपर कार्यवाही का आष्वासन दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देषित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी समाधान दिवस में आने वाली फरियादियों की समस्याओं का शत प्रतिशत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिष्चित करें। इस दौरान समाधान दिवस में तहसीलदार चन्द्रकान्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।