नगर पालिका परिषद स्योहारा में समस्त कर्मचारियों को दिया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रशिक्षण। शासन के आदेशो के क्रम में 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान ओर 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष दस्तक अभियान का प्रशिक्षण आज नगर पालिका स्योहारा चेयरमैन फ़ैसल वारसी की अध्यक्षता में समस्त वार्ड मेंबर एवं सफाई कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान नगर पालिका चौयरमेन फ़ैसल वारसी ने बताया कि सभी लोग इस कार्य मे पूरी लगन से कार्य करे। किसी भी स्तर पर विभाग की कमी न पाई जाए। मोहल्लों में नियमित साफ सफाई हो। कचरा रोज उठवाया जाए।फॉगिंग करवाई जाए साथ ही अंटी लार्वा का छिड़काव भी करवाया जाए। पालिका ईओ विजेंदर पाल सिंह ने बताया कि इस बाबत माइक्रो प्लान बना दिया गया है विभाग के समस्त लोग दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल-जनित रोगों की रोकथाम तथा साफ-सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करेंगे। स्योहारा सीएचसी से आये डॉक्टरों ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य उद्देश्य मच्छर जनित, वेक्टर जनित एवं जल जनित रोगों को रोकथाम करना है। लोगों और जन समुदाय को जागरूक करना भी इसका मुख्य उद्देश्य है। ताकि इन बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके इस समय वायरल फीवर, डेंगू, चिकनगुनिया, टाइफाइड, मलेरिया, आदि कई तरह की बीमारियां पैदा होती हैं। इनसे बचाव के लिए साफ-सफाई कर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही पूरी आस्तीनों के कपड़े पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें। गमलों के पानी को निकालना जरूरी भी है। पानी इकट्ठा ना होने दें ताकि मच्छर पैदा ना हो सके।
इस मौके चेयरमैन फ़ैसल वारसी, ईओ विजेंदर पाल सिंह और नगर के 25 वार्डाे के समस्त मैम्बर सहित पालिका स्टाफ मौजूद रहा।