सफाई व्यवस्था को चुनौती देते कूड़े के ढेर

0
287

रेहड़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचन्द में पंचायतघर पर लगे कूड़े के ढेर शासन की सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नही कराया जा रहा है।
अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लोग कई साल से पंचायत घर पर अपने पशु बांध रहे हैं। लगातार बढ़ती गंदगी से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। पिछले पांच सालों में एक ओर जहां ग्रामीणों ने कूड़े का अंबार लगा दिया है। वहीं दूसरी ओर अपने पशु भी बांध रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले पांच सालों में ब्लाॅक स्तर से लेकर सीएम पोर्टल तक गंदगी की शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी ने मामले की सुध लेना जरूरी नही समझा। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बढ़ती गंदगी के कारण आस पड़ौस के कई लोग बीमार भी हो गए हैं। पीड़ित लोगों ने पंचायतघर से कूड़े को उठवाकर साफ-सफाई करवाने की मांग की है। उधर इस मामले में धामपुर तहसीलदार रमेश चन्द्र चैहान का कहना है कि समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा।