प्रदेश की योगी नेतृत्व की सरकार जहां अपराध नियंत्रण का दावा कर रही है वहीं बिजनौर में बीते कुछ दिनो में अपराधो की संख्या लगातार बढ़ रही है अपराध का ही ऐसा एक मामला उस वक्त देखने को मिला जब झाड़ू लगा रहे एक सफाई कर्मी पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया, बताते चले कि नजीबाबाद के मौहल्ला जाब्तागंज निवासी नवीन सफाई कर्मचारी है, जिस पर सुबह झाड़ू लगाते वक्त किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया बताते चले कि हमले में सफाई कर्मी को 6 से 7 बार चाकू मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलने पर परिजनों ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रैफर कर दिया गया है, चाकू से हमला करने की ये सारी वारदात एक सीसीटीवी में कैद हो गई हैं वहीं घायल युवक के परिजनों और वाल्मीकि समाज के लोगो ने आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया और आरोपी की गिरफ़्तारी न होने तक सफाई कार्य बहिश्कार करने की चेतावनी दी और सफाई कर्मचारी महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क पर अपना विरोध जताया, हंगामें की सूचना मिलने पुलिस भी मौके पर पहुंची, जानकारी मिलने पर डीआईजी मुरादाबाद देवेंद्र सिंह भी मौके पर पहंुचे और 24 घण्टे के भीतर कार्यवाही का आष्वासन देकर जाम को खुलवाया