जनपद बिजनौर में जलीलपुर ब्लाॅक क्षेत्र के गांव बसन्तपुर के ग्रामीण गांव में सफाईकर्मियों द्वारा सफाई न किये जाने को लेकर आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाई के लिए कुल 3 सफाई कर्मी नियुक्त हैं जिनमें से दो सफाई कर्मी नाम मात्र के लिए गांव में सफाई करने आ जाते हैं। जबकि तीसरा सफाई कर्मी पिछले 5 साल से आया ही नही। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मियों के सफाई न किये जाने के कारण गांव में गंदगी फैली रहती है और बीमारियों का खतरा भी बना रहता है। ग्रामीणों की मांग है कि आला अधिकारी मामले का संज्ञान लेकर गांव की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कराने का काम करें।