सपा छोड़ बसपा में शामिल हुए शेख सुलेमान

0
316
पहले विधानसभा चुनाव में सत्ता भाजपा से करारी हार और फिर लोकसभा चुनाव में औधे मुंह गिरने वाले समाजवादी पार्टी से अब नेताओं ने मुंह मोड़कर दूसरी पार्टीयों का दामन थामना शुरु कर दिया है लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के साथ लड़कर 6 की 6 सीटे भाजपा से छीनने के बाद जैसे ही गठबंधन की हवा निकली तो सपा नेताओं ने भी पार्टी से किनारा करना शुरु कर दिया, बिजनौर समाजवादी पार्टी को और बड़ा झटका उस वक्ता लगा, जब अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन, अफजलगढ़ नगरपालिका चेयरमैन रहे सपा नेता शेख सुलेमान ने सपा की साईकिल से उतरकर बसपा के हाथी की सवारी शुरु कर दी, शेख सुलेमान ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण की, नगीना सांसद एवं पश्चिमी यूपी के बसपा प्रभारी गिरीश चन्द्र ने शेख सुलेमान और उनके समर्थको को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उनकी 25 साल बाद घर वापसी बताया, अब तक समाजवादी पार्टी को मजबूती देने वाले शेख सुलेमान ने भी बसपा ज्वाईन करने के बाद बसपा की तन मन धन से सेवा करने की बात कही