धामपुर में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर मूलचन्द चैहान के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में बढ़ती महंगाई और किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सपाईयों ने किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने, एम.एस.पी. की गारन्टी देने, बकाया गन्ना भुगतान करने और लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने, कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने, पत्रकारो पर हो रहे हमलों को रोकने, महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर रोक लगाने सहित मांगे रखी। इस दौरान सपाईयों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाज़ी भी की। ज्ञापन देने वालों पूर्व राज्यमंत्री मूलचन्द चैहान, सपा नगरअध्यक्ष नसीम राणा, अरमान अली और मुदित गुप्ता सहित सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।