अफजलगढ़ के मौहदीनपुर में जय गुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा द्वारा एक दिवसीय अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया, सत्संग में भारी संख्या में दूर दराज के इलाको से भी श्रद्धालु षामिल हुए, अध्यात्मिक सत्संग में संस्था के राश्ट्रीय महामंत्री बाबूराम यादव ने लोगो को सदाचार अपनाने, नषीले पदार्थ का सेवन न करने और षाकाहार पर विषेश बल देने का आहवान किया, साथ ही उन्होने लोगो को धर्म जाति मजहब से उपर उठकर राश्ट्र निर्माण में सहयोग करने का आहवान किया, सत्संग समारोह के बाद भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया।