सड़क में गहरे गड्ढे बन रहे हादसों का सबब

0
301

नजीबाबाद में कोटद्वार रोड पर स्थित सैंट मैरी हाॅस्पिटल के निकट सड़क में बने बड़े-बड़े गड्ढे बरसात के पानी से सड़क के साथ जलमग्न हो गये। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के गड्ढे बरसात के पानी के कारण दिखाई नही देते जिससे कई लोग यहां हादसे का शिकार हो जाते हैं, कभी इन गड्ढों में कोई बाईक गिर जाती है तो कभी कोई रिक्शा पलट जाती है। इतना सब होने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस समस्या का कोई हल नही किया जा रहा। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस समस्या का जल्द निस्तारण होना चाहिए जिससे आने-जाने वालों और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना न करने पड़े।
वहीं दूसरी ओर नजीबाबाद में रायपुर रोड पर सड़क पर बने एक गहरे गड्ढे में गिरने से बाईक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बरसात का पानी भरा होने के कारण बाईक सवार को गड्ढा नही दिखा जिससे बाईक डेढ़ फीट गहरे गड्ढे में फंस कर गिर गई और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  भर्ती कराया गया। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि 3 महीने लगातार खनन के डंपर चलने से सड़क पर गहरे गड्ढे हो गये हैं जिसके कारण रोज कोई न कोई एक्सीडेंट होते रहते हैं।