सड़क बनाने के लिए रौंदी किसान की फसल

0
411

अफज़लगढ़ ब्लाॅक क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में नहर ही पटरियों पर सड़क बनाने के लिए पी.डब्ल्यू.डी विभाग ने किसान के खेत में खड़ी गेहूं की लहलहाती फसल ही रौंद डाली। जिससे पीड़िता को फसल के साथ साथ खेती की भूमि से भी हाथ धोने का भय सता रहा है। पीड़िता ने इस संबंध में जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर उचित कार्यवाही करने और फसल के एवज़ में मुआवज़ा दिलाये जाने की मांग की है। पत्र के माध्यम से पीड़िता का आरोप है कि पीडब्ल्यू डी विभाग के जेई व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते रात्रि के समय पीड़िता को बिना सूचित किये ही गेहूं की खड़ी फसल में जेसीबी चलाकर खेत से करीब 5 फीट गहरी मिट्टी उठाकर गहरी खाई में तबदील कर दिया है। जिससे उसे फसल के साथ साथ कृषि भूमि की भी हानि हुई है। पीड़िता विमला के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि पहले तो विभागीय जेई उसे खड़ी फसल को हुए नुकसान के एवज में मुआवजा दिलाये जाने की बात करता रहा। लेकिन अब मुआवज़े की बात को टाला जा रहा है। पीड़ित के अनुसार इस संबंध में जब राजस्व लेखपाल को खेत की पैमाईश व नहर की चकरोड के नक्शे के लिए बुलाया गया तो हल्का लेखपाल ने चकरोड नहर के पश्चिम दिशा में होने की बात बताई गई जबकि पीडब्ल्यू डी विभाग द्वारा नहर के पूर्व दिशा में पीड़ित के खेत से सड़क का निर्माण कराने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़िता ने जिलाधिकारी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
उधर राजस्व लेखपाल ऋषिपाल सिंह राणा ने बताया कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार नहर के पश्चिम दिशा में चकरोड दर्ज है।
वहीं पीडब्ल्यू डी विभाग के जेई ज्ञानचंद का कहना है कि विभागीय स्तर पर 6 किलोमीटर रोड बनना प्रस्तावित है। नहर के दोनों ओर नहर की पटरी है, पटरी पर ही सड़क का नवनिर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी भी ले ली गई है फिर भी यदि किसी को आपत्ति है तो सड़क निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा।