चांदपुर में बारिश होने के साथ ही नगर के बाईपास मार्ग पर नैनीताल की वादियों जैसा नज़ारा बन जाता है। अगर थोड़ी सी बरसात हो जाये तो चांदपुर के लोगों को कहीं घूमने जाने की जरूरत नही है। जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद बिजनौर के चांदपुर नगर की। नगर का बाईपास मार्ग बीते काफी समय से खस्ताहालत में पड़ा हुआ है। यहां पानी की निकासी की भी कोई व्यवस्था नही है। थोडी सी भी बरसात होने पर यह मार्ग झील का रूप धारण कर लेता है। इससे आस-पास के लोगों को झील का नज़ारा तो देखने को मिल जाता है लेकिन यहां से गुजरने वाले लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मार्ग से गुज़रने वाले लोगों को हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है क्योंकि मार्ग जलमग्न होने के कारण सड़क के गड्ढे भी दिखाई नही देते। कुछ लोगो का तो यहां तक कहना है कि इस मार्ग को पार करना एक किला जीतने के बराबर है। आपको बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार कई संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नही दिया गया। बीते दिनों क्षेत्रीय विधायक ने कुछ मीटर की सड़क का टुकड़ा बनवाने के लिए शिलान्यास किया था और कार्य शुरू कराया था लेकिन बीती रात हुई बारिश से यह सड़क एक बार फिर झील बनी नज़र आई।