सड़क धंस जाने पर जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी ने किया निरीक्षण द्वारा abhitaknews - अगस्त 21, 2022 0 306 FacebookTwitterPinterestWhatsApp जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा तहसील हसनपुर के विकास खण्ड गंगेस्वरी के ग्राम पंचायत जयतौली में बुलंदशहर हसनपुर मार्ग में पुल से सड़क अलग होकर धंस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो जाने पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड व चूक को मौके पर बुलाकर शीघ्र ही मरम्मत कार्य पर्याप्त मजदूर लगवाकर प्रारम्भ कराया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिट्टी के कट्टे व पत्थर के स्पर भरवाकर मार्ग को दुरुस्त किया जाय और शीघ्र ही मार्ग को प्रारम्भ किया जाय।उन्होने कहा कि इसके लिए कंकरीट सीमेंट की डाउनस्ट्रीम व अपस्ट्रीम में विंगवाल बनवाया जाय मजबूती से कार्य किया जाये ताकि भविष्य में यह स्थिति न बन सके पानी का जंहा ज्यादा दबाव है वँहा विंग वाल अवश्य बनवाया जाये इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाये।यदि पहले से ध्यान दिया जाता तो आज यह स्थिति न होती, पत्थर को जाल से बांधकर मजबूती से काम किया जाय और मार्ग को जल्द प्रारम्भ किया जाये। विजनौर जिले से पानी छोड़ने से पहले सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर लिया जाये । जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी हसनपुर को निर्देश देते हुए कहा कि गंगा किनारे की जितने गांव हैं उनको जानकारी करा दिया जाए कि पानी का क्षेत्रफल बढ़ रहा है आप सक्रिय रहें और ग्राम में पानी पहुंचने पर अलग शिफ्ट हो जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा किनारे के ग्रामो में बाढ़ के दृष्टिगत सरदार पटेल इंटर कॉलेज जेवड़ा व राजेश पायलट इण्टर कालेज जेवडा में राहत शिविर भी बनाया गया है जिसमें पर्याप्त कमरे, पानी, बिजली, शौचालय, स्नान घर है बाढ़ की स्थिति होने पर वहां रुक सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़क वंशी, अपर जिलाधिकारी श्री भगवान शरण ,उप जिलाधिकारी हसनपुर, अधीक्षक अभियंता , अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सभी अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।