सड़क दुर्घटनाओं में 3 की मौत, 10 घायल

0
277

जनपद बिजनौर में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
किरतपुर थाना क्षेत्र स्थित भनेड़ा पुलिस चैकी के निकट हुए एक सड़क हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी निवासी एक दम्पत्ति अपने दो बच्चों के साथ रक्षा बंधन के मौके पर नजीबाबाद क्षेत्र के गांव मुस्सेपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में भनेड़ा पुलिस चैकी के निकट एक अज्ञात रोडवेज़ बस ने बाईक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में मां और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता ओैर पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में घायल लोगों को स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं दूसरी ओर बिजनौर कोतवाली शहर में मंडावर रोड पर स्थित एक स्कूल के निकट दो तेज़ रफ्तार बाईकों की टक्कर हो गई। हादसे में बाईक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे में घायल लोगों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और मृतक युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।
उधर चांदपुर- धनौरा मार्ग पर स्थित गांव अलावलपुर में दो फोर व्हीलर गाड़ियों की ज़बरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार 4 लोग घायल हो गये और दोनों गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्याऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।