सड़क किनारे पर लगाया जा रहा कूड़े का ढेर

0
357

नजीबाबाद क्षेत्र में साहनपुर नानू एन.एच. 74 बाईपास सड़क पर नगर पालिका द्वारा कूड़े का ढेर लगाया जा रहा है। जिससे आस पास रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है वहीं मार्ग से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। दरअसल कुछ समय पूर्व नजीबाबाद नगर पालिका परिशद का कूड़ा ग्राम वीरपुर व साहनपुरी की भूमि पर डालने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जहां अब नगर पालिका का कूड़ा डाला जा रहा है। जिस स्थान पर कूड़ा डाला जा रहा है वह पूर्वी गंगा नहर के किनारे पर है और वहां से 200 मीटर की दूरी पर वन गुर्जर तथा 300 मीटर की दूरी पर सिख समुदाय के लोग रहते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे कूड़े के ढेर लगाये जा रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कूड़े के कारण वहां चील भी घूमती रहती है कुछ दिन पहले वहां से गुजरते वक्त एक बाईक सवार पर चील ने हमला भी कर दिया था जिस कारण बाईक सवार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया था और काफी चोटें भी आई थी। वहीं इस मामले में नजीबाबाद नगर पालिकाध्यक्ष मौअज्जम खां का कहना है कि एक साल से नगर पालिका में पैसा नही आया है हम अपने निधि से 10 लाख रूपये विकास कार्यों में लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कूड़ा सड़क पर न फैले इसके लिए चोरों ओर दीवार कराकर गेट लगाये जायेंगे। वहीं अधिशासी अधिकारी का कहना है कि कूड़ा कचरा ग्राम समाज की भूमि पर डाला जा रहा है और कूड़े को सड़क से हटाने के लिए जे.सी.बी. भी भेज दी गई है।

Leave a Reply