सख्ती से कराया लाॅकडाउन का पालन

0
245

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत अब प्रशासन भी सख्त रवैय्या अपनाता दिख रहा है। जनपद बिजनौर के नगीना में भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए लगाये गये लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं उपजिलाधिकारी नगीना के आदेश के बाद अब नगीना में मेडिकल, किराना और सब्ज़ी की दुकानें अब केवल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक ही खुलेंगी यदि इसके बाद कोई दुकान खोलता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। वहीं माहे रमज़ान में अलविदा जुमा के मौके पर नगीना में मस्जिद के मुफ्ती आवेस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की गाईडलाईन का पालन करते हुए मस्जिद में केवल 5 नमाज़ियों ने ही नमाज़ अदा की। साथ ही मुफ्ती साहब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहकर ही नमाज़ अदा करें। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।