सउदी मजदूरी करने गये युवक की मौत की खबर से परिजनो में मचा कोहराम

0
285

 

 

 

 

 

अफजलगढ़ के जिकरीवाला निवासी 28 वर्षीय दिलशाद की सऊदी अरब में मौत होने की सूचना मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है बताते चले कि गांव नविासी दिलषाद 2011 में सऊदी के रियाद में मजदूरी करने के लिये गया था, जानकारी है कि तभी से दिलषाद घर नही आया है और पिछले 5 महीनो से उससे कोई बात भी नही हो पाई, परिजनो के पास फैक्स से दिलशाद की मौत की सूचना आई थी, सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजन सऊदी सम्पर्क करने का प्रयास कर रहे है