नजीबाबाद में हरिद्वार रोड पर स्थित प्रेमधाम आश्रम में गांधी जयंती के अवसर पर सभी धर्मों का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से नजीबाबाद के गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अंबीर रज़ा ने बताया कि आपसी भाईचारा और प्रेमभाव के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई चारों धर्मों के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुल्क की तरक्की नफरत से नहीं मोहब्बत से ही संभव है, आपसी भाईचारे और एकता से ही देश मजबूत होता है। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्मगुरूओं ने लोगों से आपस में मोहब्बत के साथ रहने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी परमानंद झा, पूर्व चेयरमैन मौअज्जम खां रहे। इस दौरान सैंट मैरी स्कूल नजीबाबाद और प्रेमधाम आश्रम का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।