संभल में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया

    0
    26

    संभल में 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के साथ बडी संख्या में लोग जुडे। महिलाऐं और बच्चे भी बडी संख्या में योग करते नजर आए। योगाचार्य ने सभी लोगों को योग कराया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, मुरादाबाद कमिश्नर, जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल और जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। दरअसल जनपद संभल की चंदौसी तहसील के शशि मदन पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन गया। योगासन कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर षुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम व्यायाम, गोमुख आसन, सूर्य नमस्कार, बैठक, हनुमान दंड, अलोम विलोम, मंडूक आसन, ताली और हंसी के आसन के साथ शांति पाठ का कार्यक्रम हुआ। कमिश्नर मुरादाबाद ने कहा कि योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। हम सभी लोगों को योग प्रतिदिन करना चाहिए। मोदी जी की तरफ से 15 जून से 21 जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, इसके उपलक्ष्य में सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी संभल ने कहा कि हम सभी लोग योग करें। उन्होंने कहा कि निरंतर योग करें, क्योंकि योग हमें रोग से ही नहीं भगाता है, बल्कि एक सामान्य जीवन में इतनी अच्छी चीज लेकर आता है कि हम स्वस्थ रहते हैं और बहुत ही शांति प्रिय रहते हैं। राज्य की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस मौके पर कहा कि योग मानसिक तनाव को कम करने के लिए जरूरी है। उन्होंने नसीहत दी कि हमें मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। योग हमारे शरीर के साथ-साथ समाज और लोगों को भी जोडता है, हम सब लोग निरंतर योग करें तो हमें लगता है कि देश नहीं दुनिया में रोग ही खत्म हो जाएगा, इसलिए हम सब लोगों को निरंतर योग करते रहना चाहिए और खुश रहना चाहिए स्वस्थ रहना चाहिए।
    संभल से अंजुम इशरत की रिपोर्ट।