जनपद संभल के नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन की संस्तुति पर संभल के सदर एसडीएम, पालिका अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस पशासन ने संभल-बहजोई हाईवे पर बढ़ते अतिक्रमण व अवैध कब्ज़े को हटवाने के लिए जेसीबी शीन द्वारा चाबुक चलाया। इस दौरान अवैध कब्ज़े, हाईवे किनारे रखे खोखे, पक्की दुकानें तथा बीच में आने वाले मकान व चबूतरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा कर अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण हटवा रही टीम ने बताया कि अतिक्रमण हटवाने से आवागमन सुचारू रूप से चल सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन, एसडीएम सदर दीपेन्द्र यादव, अधिशासी अधिकारी संभल रामपाल सिंह व इंस्पैक्टर विकास सक्सैना पीएसी व भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।