संभल में मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर निकले सपाईयों को पकड़ने के लिये पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी, दरअसल आजम खान के समर्थन में आज सपाईय विरोध प्रदर्षन करने जा रहे थे, सपाईयों को रोकने के लिये पुलिस चैराहे पर ही उनका इंतजार करती रह गई, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर निकले सपा जिलाध्यक्ष फिरोज ने सपा समर्थको के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने पहुचकर सीएम योगी का पुतला फूंका दिया और जोरदार प्रदर्शन किया, पलिस को जैसे ही खबर मिली तो अधिकारी सपाईयों की तलाश में दौड़ पड़े, अधिकारी सपाईयों के काफिले के पीछे लग गये और रास्ते में पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग को बंद करा सपाईयों का काफिला रूकवा लिया, मौके पर पुलिस और सपाईयों के बीच नोंकझोंक भी हुई जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया, बड़ी बात है कि सपाईयों के विरोध प्रदर्षन का पता होने के बाद भी सपा जिलाध्यक्ष ने अपने समर्थको के साथ पुलिस की निगेहबानी में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री को पुतला भी फूंक दिया और पुलिस चैराहो पर खड़ी सपाईयों का इंतजार करती रह गई