संभल पुलिस ने नकली नोट छापकर बेचने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर किया हैं। नकली नोटों के सौदागरों के कब्जे से पुलिस एक लाख तीस हजार के नकली नोटए नोट छापने का कागज और बत्तीस हजार रुपए के असली नोट बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी के ऊपर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। जाली करेंसी के साथ अंतर्राराज्य गैंग की गिरफ्तारी का पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र का है। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के नरौरा रोड स्थित जी एस एस कन्या महाविद्यालय मोड़ के पास से जाली करेंसी के साथ सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लियाए जिसमें एक अभियुक्त हरियाणा एवं दूसरा अभियुक्त जनपद संभल और अन्य पांच अभियुक्त विभिन्न जिलों के हैं। पुलिस के अनुसार गैंग नकली नोट छाप कर उसे खपाने का काम करता था। नोट खपाने को गैंग इधर आया थाए जहां पुलिस ने सात सदस्यों को दबोच लिया और गैंग पर पूर्व से फेक करेंसी के केस दर्ज हैंए वहीं गैंग को पकड़ने वाली पुलिस टी एम को एस पी कुलदीप सिंह गुनावत ने दस हजार रुपए इनाम दिया है। खुलासे के दौरान गुन्नौर का आलोक कुमार सिद्धू भी मौजूद रहे