संबंधी बिंदुओं पर आयोजित की गई बैठक

0
297
अमरोहा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में पूर्ति विभाग द्वारा आयोजित राशनकार्ड के सत्यापन आवश्यक वस्तुओं गेहूं चावल चना तेल नमक आदि के वितरण व पात्र परिवारों का चिन्हीकरण अतः बेघर तथा कचरा उठने वाले व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने संबंधी बिंदुओं पर बैठक आयोजित की गई । जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी व सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बेघर कचरा उठाने वाले नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा जिनके पास अपना कोई आवास नहीं है तथा बेघर जीवन व्यतीत कर रहे हैं तथा ऐसे व्यक्ति जिनके किसी भी कारण से अभी तक राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं और उन्हें सरकार की इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। सभी खंड विकास अधिकारी ऐसे नागरिकों का सर्वे करके सत्यापन रिपोर्ट 15 दिन के अंदर जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराई जाए और पूर्ति विभाग द्वारा हर हाल में उन्हें 30 अप्रैल तक राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जाए। इसे प्राथमिकता पूर्वक ध्यान दिया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित की खैर नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सत्यापन में पात्र अपात्र का विशेष ध्यान दिया जाए यदि किसी भी ब्लॉक में अपात्र को सूची में सम्मिलित किया गया तो खंड विकास अधिकारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे में कोई भी पात्र छूटना नहीं चाहिए उन्होंने कहा कि कार्ड की डुप्लीकेसी नहीं होनी चाहिए खंड विकास अधिकारी और अधिशासी अधिकारियों द्वारा जो सत्यापन सूची आएगी उसको उप जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन करने के बाद ही जिला पूर्ति कार्यालय में प्रेषित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की ऐसी दुकाने जो अभी तक किसी को आवंटित नहीं है उनकी जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करते हुए पात्रता के आधार पर आवंटित कर दिया जाए किसी के साथ आवंटन में भेदभाव न किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि राशन वितरण में शासन द्वारा जो सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है वह पूरी सामग्री राशन विक्रेता द्वारा कार्ड धारकों को दिया जाए आधी अधूरी सामाग्री न दिया जाये। उन्होने कहा कि संज्ञान में आने पर ऐसे दुकाने तत्काल उपजिलाधिकारी द्वारा निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी को लागू किया जाये ताकि सीधा कोटेदार के घर आनाज पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बार-बार घट तौली की शिकायतें आ रही हैं कहीं पर भी शिकायत मिलती है गंभीर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है उसका अनुपालन हर हाल में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारकों को पूरी मात्रा एवं गुणवत्तायुक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद शेखर शुक्ल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव, जी उपजिलाधिकारी अमरोहा हसनपुर धनौरा नौगांव जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे