संचारी रोगों पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता

0
279

जनपद संभल के बहजोई स्थित कलैक्ट्रेट सभागार में संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी एवं मुख्यचिकित्साधिकारी द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस काॅन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक एक है। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जनपद में एक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज करेंगे तथा घरों पर स्टीकर लगायेंगे। वहीं इस मौके पर जिलाधिकारी ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि निरंतर क्षेत्रों में माॅनिटर करते रहें।