श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकाली रामदेव शोभायात्रा

    0
    301
    धामपुर में प्रशासनिक अधिकारियों के बीच कई दिनों से कमेटी व अध्यक्ष पद को लेकर विवादों में फंसी रामडोल शोभायात्रा रविवार को अपने परंपरागत तरीके से नगर में धूमधाम से निकली। शोभायात्रा में अनेक मनोहारी झांकियां नागरिकों के आकषर्ण का केंद्र बनी रहीं। श्रद्धालुओं को समाज के लोगों ने अनेक स्थानों पर रामडोल शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं मिष्ठान का वितरण कर भव्य स्वागत किया।
    मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से भव्य रामडोल शोभायात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रियंकर राणा, चेयरमैन राजू गुप्ता, बजरंगबलि अखाडे के गुरू हरिओम शर्मा, स्योहारा ब्लॉक प्रमुख उज्जवल चौहान, डा. आदित्य अग्रवाल, ब्रजमोहन गुप्ता, सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से नारियल भंजन कर किया। इससे पूर्व बडा जैन मंदिर स्थित धर्मशाला में सम्मान समारोह में उक्त सभी अतिथियों को पटका पहनाकर, स्मृति चिंह एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर से शुरू होकर मोहल्ला बाडवान, मछली बाजार, चवन्नी तिराहा, फल चौक, बडी मंडी, पंजाबी मार्केट, स्टेशन रोड, पुराना बस अडडा, संतोष तिराहा से होते हुए मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, खारी कुआं होता हुआ मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। शोभायात्रा में सजीधजी मनोहारी झांकियां, भगवान शंकर, शंकर-पार्वती, काली का अखाडा आदि सहित अखाडे में कर्तब दिखाते हुए युवाओं की टोली के हैरतगेंज नजारों से नागरिकों को दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर कर रहीं थी। रामडोल शोभायात्रा में कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ चाक-चौबंद व्यवस्था करने में लगे रहे।