श्री त्रंबकेश्वर जी एवं श्री तिरुपति बालाजी की मूर्तियों का स्थापना दिवस मनाया गया

    0
    49

    धामपुर के मोहल्ला खातियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेड सभा में गत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी, श्री त्रंबकेश्वर जी एवं श्री तिरुपति बालाजी की मूर्तियों का स्थापना दिवस श्रद्धा एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
    इस मौके पर नरेश वर्मा, उमा वर्मा, दीपमाला वर्मा, नेहा वर्मा एवं ज्योति वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर फल पुष्प आदि चढ़कर विधिवत पूजा अर्चना की गई, तथा मिष्ठान का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं द्वारा भक्तिपूर्ण भजनों का गायन करके समस्त मंदिर परिसर को भक्तिमय बनाया। उमा वर्मा, सुमन वर्मा, दीपमाला वर्मा, नीलम वर्मा, नमीता वर्मा, द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई, तथा अन्य सभी महिलाओं ने सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किये।
    इस अवसर पर नरेश वर्मा ने एक भेंट वार्ता में बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश के नासिक में श्री त्रंबकेश्वर जी का एक महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंग है जहां गर्भ ग्रह में ब्रह्मा विष्णु एवं महेश तीनों देवता गन पिंडी रूप में विराजमान है। कहा जाता है कि संसार में नासिक ही एकमात्र स्थान है जहां तीनों देवता एक साथ विराजमान है। वहां उनकी पूजा अर्चना तथा रुद्राभिषेक आदि किया जाता है, इन्हीं तीनों की प्रतिमूर्ति मंदिर में स्थापित की गई है, तिरुपति बालाजी का विश्व विख्यात मंदिर आंध्र प्रदेश में तिरुमला की पहाड़ियों में स्थित है। इन्हीं मूर्तियों का प्रतिरूप तिरुपति बालाजी की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई है यहां भक्तगण मंदिर में पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करते हैं
    अंत में आरती कर भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया तथा सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया गया।
    इस अवसर पर पूनम वर्मा रुक्मणी वर्मा शालिनी वर्मा नीलम वर्मा नमीता वर्मा सुमन वर्मा उमा वर्मा दीपमाला वर्मा गजनी सिंह सरोज शर्मा प्रेमवती तथा अन्य महिलाएं उपस्थित रही