श्रीराम जन्मभूमि पूजन के मौके पर राममयी हुआ जनपद बिजनौर

0
260

देश व दुनिया भर में रह रहे करोड़ो हिन्दू रामभक्तो का सदियो से चला आ रहा इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब आज आयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर को बनाने के लिये जमीनी स्तर पर पहल शुरू हो गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आयोध्या पहंुचकर भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन कराया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा सर संघचालक डा. मोहन राव भागवत, यूपी की राज्यपाल आन्नदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भूमि पूजन में शामिल हुए, आयोध्या में भूमि पूजन के साथ जहां देश दुनिया के करोड़ो रामभक्तो के लिये गर्व से भरा ये ऐतिहासिक पल आन्न्दित करने वाला था, वहीं बिजनौर में भी भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिये हुए भूमि पूजन की खुशियां मनाई गई, जनपद में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान किये गये,
कोरोना महामारी के देखते हुए जहां आयोध्या में भूमि पूजन में शामिल होने के लिये सीमित लोगो को ही शामिल किया गया था वही लोगो ने घर बैठे ही भूमि पूजन का लाईव प्रसारण देखा, जनपद के लोग सुबह से ही टीवी के सामने बैठे रहे, घर के बुजुर्गो से लेकर बच्चो तक ने भूमि पूजन का लाईव प्रसारण देखा और सदी के सबसे ऐतिहासिक पल के साक्षी बने, बिजनौर के लिये कई मायनो में श्रीराम जन्मभूमि का पूजन ऐतिहासिक और गौरवमयी रहा, बिजनौर के नगीना के चंपतराय बंसल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया, मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, आरएसएस सर संघचालक डा. मोहन राव भागवत, यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में चंपतराय बंसल ने मंच से पूरे कार्यक्रम का संचालन किया