शौचालय ना होने से छात्राएं परेशान

0
337
चांदपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बने शौचालयों की हालत खस्ता होने से विद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यालय परिसर में यूं तो 10 शौचालय बने हैं लेकिन अधिकांश शौचालयों पर लगे दरवाजे गलकर टूट चुके हैं। आप बिडियो मे देख सकते हे कि किस तरह ये षोचालय गटर से भी बतहर हालत मे हे। जिसके चलते छात्राओं को दरवाजे विहीन शौचालय का प्रयोग करने को मजबूर होना पड़ रहा है। विद्यालय की ऊपरी मंजिल पर ही छात्राओं के रहने के लिए आवासो के शौचालयो की हालत भी अत्यंत खस्ता है। सुबह के समय सौच जाने के लिए छात्राओं को लाइन में लगना पड़ता है। एक और तो सरकार बेटियों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं का पाठ पढ़ाती हे। वही कुछ अधिकारियों की लापरवाही के चलते विद्यालय में रह कर पढ़ाई करने वाली छात्राओं को दिक्कत उठानी पड़ रही है। यह आप बिडियों माध्यम से अंदाजा लगा सकतंे हंे वही जब उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जाता हे तो स्कूल प्रषासन को टालने का कार्य किया जाता है। आइये जानते हे कि स्कूल शिक्षिका का इस बारे मे क्या कहना हे।