
जलीलपुर क्षेत्र के गांव रवाना निवासी जहीर पुत्र तौफीक शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे अपने घर के बाहर बैठक पर बैठे हुए थे अचानक घर में आग की लपटें दिखाई देने लगी। परिजनों ने आग की लपटें देख शोर मचा दिया शोर सुन ग्रामीण इकट्ठे हो गए ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया जब तक घर में रखा सामान मोटरसाइकिल, फ्रीज ,सोफा सेट, सेफ अलमारी, कपड़े ,अनाज सहित दस हजार की नकदी जलकर तब तक राख हो चुकी थी। परिजनों ने बताया लगभग दो लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।