शेरकोट हाईवे किनारे मिले शव की हुई शिनाख्त

0
44

शेरकोट हाईवे किनारे मिले शव की ग्राम शिवपुरी थाना अफज़लगढ़ निवासी राजेन्द्र सैनी पुत्र रामचन्द्र सैनी के रूप में उसके परिजनों ने पहचान की। परिजनों ने तीन नामजद लोगो सहित अज्ञात के खिलाफ सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे हाईवे स्थित ग्राम घोसियोवाला गन्ना सेंटर के सामने सड़क किनारे गड्ढे में एक युवक का शव मिला था। जिसके सिर में पीछे की ओर से गोली लगी हुई थी जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कोशिश की थी। लेकिन शिनाख्त नही होने पर शव मोर्चरी में रखवा दिया था देर शाम मृतक युवक के परिजन मोर्चरी पहुँचे और मृतक की शिनाख्त की ।
थानाध्यक्ष किरनपाल सिंह ने बताया कि मृतक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। शीघ्र ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे।