शेरकोट में मोहर्रम की 10 तारीख को जुलूस निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों की संख्या में शिया समुदाय के लोग मातम करते हुए नजर आए। सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस दोपहर दो बजे मोहल्ला खुराड़ा स्थित इमामबाड़ा से शुरू होकर खुराडा इमामबाड़ा सादात पर संपन्न हुआ।
दरअसल, शेरकोट के खुराड़ा में शिया समुदाय का मोहर्रम की 10 तारीख को मोहर्रम जुलूस हर साल निकाला जाता है। इस जुलूस में शिया समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। जुलूस अपने पूर्व निर्धारित मार्गों मौहल्ला खुराड़ा। काजीसराय। मरहूम पूर्व चेयरमैन खुर्शीद आलम की कोठी के सामने से होते हुए मेन बाजार, शैखान आदि मोहल्लों से होता हुआ, खुराड़ा इमामबाड़ा सादात पर संपन्न हुआ। जुलूस में लोग सीनाजनी व चाकू छुरियों से मातम करते हुए, या हुसैन या हुसैन का नारा लगाते हुए आगे बढ़ते रहें। उधर सुरक्षा के दृष्टि से ए एस पी पूर्वी, धर्मसिंह मार्छाल। सी ओ अफज़लगढ़, भारत सोनकर। शेरकोट थाना प्रभारी, किरनपाल सिंह एवं शेरकोट सुभाष चंद्र बोस चौकी प्रभारी, बबलू सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ तैनात दिखाए दिए।