कोरोना संक्रमण की रेाकथाम के लिए जहां उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कोविड-19 से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। वहीं जनपद स्तर पर भी बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यही वजह है कि स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा भी लगातार इसमें अपनी रूचि दिखाते हुए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
स्योहारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 विशाल दिवाकर ने कोरोना वैक्सीन 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को लगाने के लिए ब्लाॅक स्तर पर जगह-जगह शिविर लगाकर वैक्सीनेशन कराने का कार्य किया है। इसी क्रम में स्योहारा के एम.क्यू. इण्टर काॅलेज में बारिश के बावजूद भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया गया। जिसमें काॅलेज की सभी 15 से 18 वर्ष तक की छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर काॅलेज की प्रधानाचार्य शबाना परवीन ने सभी अभिभावकों और नागरिकों से अपील करते हुए कहा जिस तरह से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है इसकी रोकथाम के लिए सभी को आगे आकर वैक्सीनेशन अवश्य कराना चाहिए और कोविड-19 गाईड लाईन्स का पालन भी करना चाहिए।