देष भर में महाशिवरात्रि का त्यौहार श्रद्धामयी ढ़ंग से मनाया गया, देर रात से ही हरिद्वार से भर कर लौटे कावड़तियों की भारी भीड़ षिवालयो में उमड़ पड़ी, षिवभक्तो ने शिवालय पहुंचकर कावड़ और गंगा जल चढ़ाया, वही बिजनौर के अलग अलग षहरो में स्थित षिवालयो में भी सुबह सवेरे से ही जल चढ़ाने वाले भक्तो की लंबी कतार देखने को मिली, षिवमंदिरो में मेले जैसा माहौल रहा, भक्तो ने षिवलिंग पर जल चढ़ाकर मन्नते मांगी, षिवरात्रि पर माहौल पूरी तरह से षिवमयी रहा और वातावरण बम भोले के जयकारो की गूंज से भरा सराबोर रहा, मंदिरो के बाहर पुलिस की भी व्यवस्था देखने को मिली, सुरक्षा के लिहाज से षिवालयो के बाहर पुलिस की तैनाती रही