रामपुर और संभल जनपद में भी शिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम और श्रद्धामंयी ढ़ंग से मनाया गया, शिवरात्रि के मौके पर संभल के सरायतरीन स्थित पातालेश्वर मंदिर में देर रात से ही कावड़तियों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई, और कावड़तियो ने देर रात से ही मंदिर में कावड़ चढ़ानी षुरू कर दी, इस मौके पर मंदिर को भव्यता के साथ सजाया गया, मंदिरो में मेले जैसा माहौल रहा जहां बच्चो ने जमकर खरीदारी की,,,,,,,,,,,वही रामपुर के भमरोआ षिव मंदिर में भी भगवान षिव का जलाभिशेक करने के लिये भोले के भक्तो की लंबी लंबी लाईन देखने केा मिली, रामपुर कें भंवरा मंदिर की मान्यता है कि यहां दूर दराज के इलाको से भी लोग पूजा अर्चना और मनोकामना मांगने आते है मान्यता है कि जो कोई भी सच्चे मन से मंदिर में अपनी मन्नते मांगता है भोले बाबा उसकी कामना जरूर पूरी करते है षिवरात्रि के मौके पर मंदिरो में भारी भीड़ केा देखते हुए सुरक्षा की भी खासी व्यवस्था रही