शिवभक्तो के स्वागत के लिये बनाया गया भव्य स्वागत द्वार

0
279
श्रावण मास में हरिद्वार से जलभर कर लौट रहे षिवभक्तो कावड़तियों के स्वागत के लिये उत्तराखंड यूपी सीमा पर भव्य स्वागत द्वारा बनाया गया है स्वागत द्वार का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्रज भूशण रावत ने किया, इस मौके पर कैंप लगाकर षिवभक्तो का स्वागत किया गया, षिविर में बिजनौर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र, नजीबाबाद सीओ महेष कुमार, मंडावली थानाध्यक्ष संदीप त्यागी ने षिवभक्तो को फल वितरित कर स्वागत किया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मित्र भी मौजूद रहे, षिविर में मुस्लिम समाज के लोगो ने षिवभक्तो की सेवा की,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उधर स्योहारा नगरपालिका चेयरमैन अख्तर जलील भी अपनी टीम के साथ कावड़तियो की सेवा में जुटे है पालिका चेयरमैन पुत्र सनी अख्तर ने पालिका टीम के साथ नगर के मंदिरो का भ्रमण कर षिवभक्तो का हालचाल जाना और कावड़तियों का जलपान कराया, बाईट-सनी अख्तर, चेयरमैन पुत्र
कावड़ यात्रा में एक ओर जहां माहौल पूरी तहर भगवान षिवमयी हो गया है वही भोले के जादू के साथ देषभक्ति का नषा भी षिवभक्तो के सर चढ़ कर बोल रहा है इसी के चलते षिवभक्त कांधे पर संजी धजी कावड़ रखकर ओर हाथो में देष का स्वाभिमान तिरंगा लेकर जल भरने पहंुच रहे है अफजलगढ़ में आज में 20 कावड़तियों का जत्था तिरंगा लेकर भगवान भोले नाथ और भारत माता की जय जय कार करते हरिद्वार के लिये रवाना हुआ, भोले की मस्ती में डूबे षिवभक्त नाचते गाते अपने गंतव्य को रवाना हो रहे है खराब सड़के और मौसम भी षिवभक्तो की राह में बाधक नही बन रहा है और षिवभक्त हर कदम पर बढ़ती आस्था के साथ जल भरने रवाना हो रह,,,,,,,,,,,,,,,,,
नजीबाबाद में भी समाजसेवा से जुड़े लोग षिवभक्तो की सेवा में जुटे है जहां समाजसेवियों ने अपनी कार को ही चलता फिरता मेडिकल स्टोर बनाकर षिवभक्तो की सेवा में लगा दिया, लंबी दूरी तय करके आने वाले जिन कावड़तियों को थकान,पैरो में सूजन जैसी दिक्कत होती है उन्हे दवाईयां दी जा रही है जानकारी है कि ये लोग हापुड़ के करीमपुर गावं के रहने वाले है और हरिद्वार से लेकर हापुड़ तक ही कावड़तियो की सेवा करते जायेगे